Covid 19 : राजस्थान में कोरोना से 15 साल के किशोर की मौत, 2678 संक्रमित

शनिवार, 2 मई 2020 (11:13 IST)
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शनिवार को 3 और लोगों की मौत हो गई और इसमें 15 साल का एक किशोर भी शामिल है। राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 65 हो गई है। इस बीच 12 नए मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,678 हो गई।
ALSO READ: Ground report नागौर से, Corona के डर से किले में तब्दील राजस्थान का एक गांव
राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को जयपुर में 2 और जोधपुर में 1 संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई। उन्होंने बताया कि चांदपोल के 15 साल के 1 किशोर को शुक्रवार को यहां जेके लोन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जिसका शुक्रवार को ही निधन हो गया। जयपुर में 55 वर्षीय तथा जोधपुर में 67 साल के 1 व्यक्ति की मौत हुई है।
ALSO READ: राजस्थान रॉयल्स ने कोविड-19 राहत कोष के लिए धन जुटाने की पहल शुरू की
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी मौतों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है। अकेले जयपुर में 36 लोगों की मौतें हुई हैं। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। वहीं राज्य में शुक्रवार सुबह 9 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले आए जिनमें जयपुर में 5, जोधपुर में 2, धौलपुर में 2 व अजमेर, चितौड़गढ़ तथा कोटा में आया 1-1 नया मामला भी शामिल हैं।
 
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में 2 इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी