जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 3 और लोगों की मौत हो गई। राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 61 हो गई है। इस बीच 33 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढकर 2,617 हो गई।
राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जयपुर में 2 और बीकानेर में 1 संक्रमित की मौत हुई। बसोनी, नागौर की 26 साल की 1 महिला बीकानेर के पीबीएम में भर्ती थी जिनका बुधवार को निधन हो गया। उनकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, वहीं जयपुर में 32 साल के युवक की बुधवार और 62 साल के व्यक्ति की गुरुवार को मौत हुई थी, वे भी संक्रमित पाए गए थे।