इंदौर। शुक्रवार को शहर में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण का विस्फोट हुआ और रेकॉर्ड 153 नए मरीज सामने आए। यह संख्या अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। जिला कलेक्टर पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि इंदौर में 400 मरीज आएं, तब भी लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। शहर में लगातार चौथे दिन सिर्फ 1 मरीज की ही मौत हुई। खुशी की खबर यह है कि सोमवार से क्षेत्र क्रमांक 2 में आने वाली सभी दुकानें (लेफ्ट और राइट) खुल जाएंगी। ये दुकानें सुबह से रात 8 बजे तक खुली रहेंगी।