दुनियाभर में फैली कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी और गलवान घाटी में तनाव के बाद भारत की ओर से सख्त कदम उठाए गए हैं। इस बीच भारतीय बाजार में चीनी स्मार्टफोन की बिक्री में भारी गिरावट आ गई है। पिछली तिमाही में चीनी स्मार्टफोन ब्रांड की जो हिस्सेदारी 81 फीसदी थी, वह घटकर अप्रैल-जून तिमाही में 72 फीसदी रह गई है।
देश में कोरोना काल से पहले स्मार्टफोन बाजार पर ओप्पो, वीवो और रियलमी जैसे चीनी ब्रांड का दबदबा था, लेकिन अप्रैल-जून तिमाही में इनकी बाजार हिस्सेदारी घट गई है। इसकी बड़ी वजह अप्रैल और मई में कोविड-19 की वजह से देशभर में लगा लॉकडाउन रही।
गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच तनाव के बाद से देश में चीन विरोधी माहौल है। शाओमी, ओप्पो, वीवो, रियलमी और वन प्लस जैसी चीनी कंपनियों का भारत के कुल स्मार्टफोन बाजार में करीब 80 फीसदी कब्जा है। हालांकि मौजूदा आपूर्ति और भू-राजनीतिक संकट के कारण यह गिर सकता है।