नई दिल्ली। भारत में 1 दिन में कोरोनावायरस के 1,549 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,30,09,390 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 25,106 रह गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को सुबह 8 बजे तक जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 31 और मरीजों के कोविड-19 से जान गंवाने के बाद इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या 5,16,510 पर पहुंच गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.06 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है।
मंत्रालय के अनुसार 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,134 मामलों की कमी दर्ज की गई है। संक्रमण की दैनिक दर 0.40 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.40 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 का पता लगाने के लिए 3,84,499 नमूनों की जांच की गई है। भारत में अभी तक कुल 78.30 करोड़ नमूनों की जांच हो चुकी है।
आंकड़ों के मुताबिक इस महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,24,67,774 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गई। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 181.24 करोड़ खुराकें दी गई हैं।