भोपाल। मध्यप्रदेश में 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए कोरोनावायरस संक्रमण रोधी टीकाकरण अभियान 23 मार्च से शुरू होगा जिसके लिए कोर्बेवैक्स टीके की 30 लाख खुराकें प्राप्त हो चुकी हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को कहा कि 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान 16 मार्च को शुरू हुआ था। कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिए जाने के बाद मध्यप्रदेश में अभियान शुरू होगा।
मध्यप्रदेश के टीकाकरण निदेशक डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि हमें बायोलॉजिकल ई के इंट्रामस्क्युलर टीके कोर्बेवैक्स की 30 लाख खुराकें भेजी गयी हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों का प्रशिक्षण 17 मार्च को समाप्त हुआ और हम टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए तैयार हैं। हम गुणवत्ता में विश्वास करते हैं और इसलिए हम टीकाकरण में अव्वल हैं। डॉ. शुक्ला ने कहा कि 2008-2009 में जन्मे बच्चों को टीकाकरण अभियान में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा 22 मार्च 2010 को जन्म लेने वाले बच्चे भी 12 साल पूरे होने पर 23 मार्च को खुराक लेने के पात्र होगें।