इंदौर। नवम्बर के शुरुआती दिनों में इंदौर (Indore news) में जहां पहले 4 दिन कोई मौत नहीं हुई थी और मरीजों का आंकड़ा भी 60 के आसपास आ चुका था, वहीं दीपावली जैसे बड़े त्योहार के कारण बाजार में टूट पड़ी भीड़ से नए करोना (Coronavirus) मरीजों में अचानक उछाल आ गया है। बुधवार को शहर में 156 नए कोरोना मरीज सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 35126 हो गया। यही नहीं, 4 मरीजों ने दम तोड़ दिया। कोरोना इंदौर में अब तक 707 लोगों को मौत की नींद सुला चुका है।
उक्त जानकारी देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया के अनुसार बुधवार को शहर में 3030 कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें 2858 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 156 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 35 हजार 126 हो गई है।