अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना वायरस के 19 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 165 हो गई। प्रमुख स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि ने बताया कि नए मामलों में से 13 अहमदाबाद, 3 पाटण और 1-1 भावनगर, आनंद और साबरकांठा से हैं। उधर दूसरी ओर असम में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 तक पहुंच गई है।
तबलीगी जमात के नेताओं ने लोगों से अपील की है कि सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले लोग आगे आएं और जांच कराएं। तमाम अपीलों के बाद भी आगे नहीं आने वाले लोगों पर मंत्री ने कार्रवाई की चेतावनी दी है। स्वास्थ्य विभाग ने सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले 617 लोगों की अब तक पहचान की है और उनमें से 128 के नमूने लेने अभी बाकी हैं।