उन्होंने बताया कि कुल 32 सक्रिय मामलों में से कोविड-19 के दो मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि अन्य की स्थिति स्थिर है। राज्य में कुल 19,026 लोगों को पृथक रखा गया है जिनमें से 18,078 अपने घरों में पृथक हैं और 741 सरकारी केंद्रों में रखे गए हैं। इसके अलावा 207 निजी केंद्रों में पृथक हैं। रवि ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने करीब 6.15 करोड़ लोगों को राज्य में ई-साइट और टेलीफोन के जरिए सर्वेक्षण किया है।