महाराष्ट्र के वाशिम में कोरोना का कहर, एक ही होस्टल में 229 छात्र संक्रमित

गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021 (10:58 IST)
वाशिम। महाराष्ट्र के वाशिम में उस समय हड़कंप मच गया जब शहर के एक ही होस्टर में 229 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए। होस्टल के 3 कर्मी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
 
वाशिम के रिसोड़ तहसील के ग्राम देगांव स्थित आश्रम शाला में छात्र पढ़ने के अलावा यहीं पर स्थित हॉस्टल में रहते हैं। इस होस्टल में अमरावती, हिंगौली, नांदेड़, वाशिम, बुलढाणा के 327 छात्र रहते हैं।

ALSO READ: Corona का U टर्न : महाराष्ट्र में बेकाबू होता कोरोना, फिर भी नहीं सुधर रहे 'माननीय'
मंत्री ने उड़ाई थी नियमों की धज्जियां : महाराष्ट्र के वन मंत्री संजय राठौड़ 23 फरवरी को वाशिम जिले में मंदिर में पूजा करने पहुंचे। मंदिर में बड़ी संख्या में मंत्री के समर्थक उपस्थित थे। इस दौरान कई मंत्री समर्थकों ने मास्क नहीं पहना था। यहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई थी।
 
महाराष्ट्र में 24 घंटों में 8807 मामले : महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक 24 घंटे में 8 हजार 807 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से 80 लोगों की मौत हो गई।
 
लातूर में जनता कर्फ्यू : महाराष्ट्र के लातूर के जिला प्रशासन ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के चलते 27 और 28 फरवरी को यहां ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने का फैसला किया है। औरंगाबाद, और हिंगोली जिले में बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आने के बाद रात का कर्फ्यू लगाया गया है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी