वाशिम के रिसोड़ तहसील के ग्राम देगांव स्थित आश्रम शाला में छात्र पढ़ने के अलावा यहीं पर स्थित हॉस्टल में रहते हैं। इस होस्टल में अमरावती, हिंगौली, नांदेड़, वाशिम, बुलढाणा के 327 छात्र रहते हैं।
लातूर में जनता कर्फ्यू : महाराष्ट्र के लातूर के जिला प्रशासन ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के चलते 27 और 28 फरवरी को यहां जनता कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। औरंगाबाद, और हिंगोली जिले में बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आने के बाद रात का कर्फ्यू लगाया गया है।