ब्राजील में कोरोना से 2,500 लोगों की मौत, 76,692 नए मामले दर्ज

गुरुवार, 13 मई 2021 (10:54 IST)
रियो डी जेनेरियो। ब्राजील में कोरोनावायरस (कोविड-19) के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान 2,494 मरीजों की मौत हुई है। यह जानकारी ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को दी।

ALSO READ: कोरोना काल में अंतिम संस्कार की जद्दोजहद और धर्म का पालन
 
मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान इस संक्रमण के 76,692 नए मामले दर्ज किए गए जिसके बाद इस जानलेवा विषाणु से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,53,59,397 हो गई।  उल्लेखनीय है कि कोविड-19 से होने वाली मौतों के मामले अमेरिका के बाद ब्राजील दूसरे नंबर पर है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी