जयपुर में कोरोना वायरस से 2 और लोगों की मौत, राजस्थान में कुल 1270 संक्रमित

शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (11:09 IST)
जयपुर। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण का उपचार करा रहे 2 और लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राजस्थान में संक्रमण के 41 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर शनिवार सुबह तक 1,270 हो गई।
 
राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती 2 संक्रमित लोगों की मौत हो गई है। शनिवार सुबह 41 नए मामले सामने आए जिनमें 27 भरतपुर से हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,270 हो गई है। उपचार के बाद 93 मरीज ठीक भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
ALSO READ: अच्छी खबर, राजस्थान में 22 फीसदी Corona मरीज हुए संक्रमण मुक्त
अधिकारियों के अनुसार जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती 76 वर्षीय बुजुर्ग और 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वे क्रमश: किडनी रोग एवं मधुमेह से पीड़ित थे। राज्य में 41 नए मामलों में से 27 भरतपुर, 5 कोटा, 2-2 मामले जयपुर, जोधपुर एवं अजमेर तथा 1-1 मामला बांसवाड़ा, नागौर एवं जैसलमेर में सामने आया है।
 
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में 2 इतालवी नागरिकों के अलावा 60 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी