दर्दनाक, महंगी पड़ी घायल प्रवासी मजदूरों की मदद, दरोगा और सिपाही कोरोना संक्रमित

गुरुवार, 28 मई 2020 (13:58 IST)
बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में पिछली 15 मई को फखरपुर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक में सवार प्रवासी मजदूरों को अस्पताल पहुंचाने वाली पुलिस टीम के एक दरोगा तथा सिपाही कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। दुर्घटना में घायल हुए 7 मजदूरों में भी इस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
 
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि गत 15 मई को महाराष्ट्र से श्रमिकों को लेकर आ रहा एक ट्रक फखरपुर थाना क्षेत्र स्थित मदन कोठी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी तथा 31 मजदूर घायल हुए थे।
 
उन्होंने बताया कि घायलों में से सात श्रमिक कोरोना संक्रमित पाए गए थे तथा इनके संपर्क में आए एक पुलिस कर्मी की भी रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। पुलिस कर्मी की रिपोर्ट आने के बाद फखरपुर थाने पर तैनात अधिकारियों सहित सभी 68 पुलिस कर्मियों की कोरोना जांच हुई। बुधवार को आई रिपोर्ट में एक दारोगा तथा एक कांस्टेबल कोविड-19 से संक्रमित पाए गए।
 
सिंह ने बताया कि फखरपुर कस्बे में रह रहे इन सभी पुलिस कर्मियों के घरों के आसपास के इलाके को हाटस्पाट कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है।
 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की रिपोर्ट को मिलाकर जिले में अब तक 76 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 36 ठीक हो चुके हैं। जिले में कुल 40 एक्टिव केस हैं जिन्हें एल-1 श्रेणी के कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी