मुंबई। महाराष्ट्र के आवासीय मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 से संक्रमित होने के पीछे अपने लापरवाह व्यवहार को जिम्मेदार ठहराया। इस महीने की शुरुआत में अस्पताल में कुछ दिनों तक भर्ती रहने के बाद संक्रमण से उबरे आव्हाड ने कहा कि उन्हें 2 दिन से अधिक समय तक वेंटीलेटर पर रखा गया था।
राकांपा नेता ने एक डेवलेपर्स लॉबी बीडीए द्वारा आयोजित ऑनलाइन संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बुधवार को कहा, कोविड-19 होने की वजह मेरा लापरवाहीभरा व्यवहार था। मैंने लोगों की सलाह को गंभीरता से नहीं लिया इसलिए मैं जाल में फंस गया।