इंदौर। लॉकडाउन और कर्फ्यू के बाद भी इंदौर में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सरकार द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। आज सुबह 10 बजे नागपुर से ट्रक के द्वारा 200 रेमडेसिविर इंजेक्शन के बॉक्स इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। प्रत्येक बॉक्स में कुल 48 इंजेक्शन हैं। इंदौर एयरपोर्ट पर कुल 9 हजार 600 रेमडेसिविर इंजेक्शन की बड़ी खेप पहुंची है।
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया कि इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे 200 बॉक्स में से हेलिकॉप्टर के माध्यम से 42 बॉक्स भोपाल, 7 बॉक्स रतलाम और 4 बॉक्स खंडवा पहुंचाए गए। 19 बॉक्स ग्वालियर, 18 बॉक्स रीवा, 39 बॉक्स जबलपुर और 14 बॉक्स सागर पहुंचाए गए एवं 57 बॉक्स इंदौर जिले में कोविड मरीजों के इलाज हेतु रखे गए हैं।
संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कहा कि कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए उपयोग किए जाने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की मात्रा में आ रही कमी को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन की पहल पर 9 हजार 600 रेमडेसिविर इंजेक्शन आज प्रदेश को मिले हैं। इनमें से एक हजार 500 रेमडेसिविरइंजेक्शन एमजीएम मेडिकल कॉलेज को और एक हजार 236 जिला अस्पताल को दिए गए हैं।
नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचते गिरफ्तार : इंदौर पुलिस ने नकली इंजेक्शन बेचते हुए कुछ लोगों को पकड़ा। इंदौर क्राइम ब्रांच ने हिमाचल में किसी कंपनी से लाए गए 400 के करीब रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ डॉ. विनीत त्रिवेदी नामक नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पीथमपुर में पकड़े गए डॉ. विनीत की फार्म कंपनी की भी जानकारी लगी।