संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने गुरुवार को जारी महामारी पर अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में कहा कि मार्च के आखिर से कोविड-19 के मामलों में गिरावट देखी जा रही थी, मगर अब लगता है कि मामले स्थिर हो गए हैं और पिछले हफ्ते करीब 35 लाख नए मामले मिले या एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि मामले अमेरिका, पश्चिम एशिया, अफ्रीका और पश्चिमी प्रशांत में बढ़े हैं जबकि यूरोप और दक्षिणपूर्व एशिया में कम हुए हैं। करीब नौ हजार लोगों की मौत दर्ज की गई है।
डब्ल्यूएचओ को रिपोर्ट किए गए कोविड-19 के आंकड़ों में उत्तर कोरिया के आंकड़े शामिल नहीं हैं, जहां हाल में महामारी ने अपना प्रकोप दिखाया है। देश ने अब तक स्वास्थ्य एजेंसी को आंकड़ों के बारे में जानकारी नहीं दी है।
उत्तर कोरिया ने गुरुवार को 2.62 लाख से ज्यादा संदिग्ध मामले मिलने की सूचना दी है। देश के कुल मामले करीब 20 लाख हो गए हैं। इस हफ्ते के शुरू में डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अधनोम गेब्रेएसस ने कहा था कि वह उत्तर कोरया में कोविड के प्रसार से बेहद चिंतित हैं और रेखांकित किया था कि आबादी का टीकाकरण नहीं हुआ है।