इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी और कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 के मद्देनजर रेड जोन में रखे गए इंदौर की शहरी सीमा में लॉकडाउन के तीसरे चरण में भी सख्ती जारी रहेगी। शनिवार को इंदौर में 23 नए मामले सामने आए। शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 1568 पर पहुंच गई है। शहर में अब तक 76 लोगों की मौत हो चुकी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार कुल 515 नमूने जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें 492 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। खबरों के अनुसार, खजराना मंदिर के पुजारी उमेश भट्ट (नाना गुरु) की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद खजराना गणेश मंदिर के पुजारी को भी पूरे परिवार सहित क्वारंटाइन कर दिया गया है।