इंदौर में शनिवार को Coronavirus के 23 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 4833

रविवार, 5 जुलाई 2020 (00:43 IST)
इंदौर। जिले में शनिवार को 23 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए। शहर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4833 हो चुकी है। 45 लोगों को कोरोना से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई। कोरोनावायरस से अब 244 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में 3772 मरीज कोरोनावायरस से ठीक हो चुके हैं।

इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया के मुताबिक 1584 नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। उन्होंने बताया कि शनिवार को 45 लोगों को कोरोना से स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई। कोरोनावायरस से अब 244 लोगों की मौत हो चुकी है।

जिले में 3772 मरीज कोरोनावायरस से ठीक हो चुके हैं। इस बीच शहर कलेक्टर मनीष सिंह ने ग्रीन जोन के 8 निजी अस्पतालों में भी आइसोलेशन वार्ड बनाकर कोरोना मरीजों का इलाज करने की अनुमति दे दी। कलेक्टर ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

इसके साथ ही सराफा दुकानों, गोल्ड फाइनेंस सेंटर्स पर सीसीटीवी में मास्क उतारकर चेहरा दिखाने अनिवार्य किए जाने का आदेश भी दिया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर में चेहरे पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य किया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी