Corona virus : राजस्थान में 25 नए मामले सामने आए

शनिवार, 25 अप्रैल 2020 (12:01 IST)
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या शनिवार सुबह बढ़कर 2,059 हो गई।
ALSO READ: ‘लॉकडाउन’ तोड़ा तो जयपुर पुल‍ि‍स कमरे में बंद कर सुनाएगी ‘मसककली’
राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह 9 बजे तक राज्य में 25 नए मामले सामने आए जिनमें अजमेर में 8, झालावाड़ और जोधपुर में 5-5, कोटा में 4, धौलपुर में 2 और डूंगरपुर में 1 नया मामला शामिल है।
ALSO READ: इंदौर, मुंबई, पुणे, जयपुर, कोलकाता के हालात गंभीर, केंद्र सरकार ने किया आईएमसीटी का गठन
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में 2 इतालवी नागरिकों के अलावा 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से बंद लागू है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी