तीन जिलों में कोई छूट नहीं : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रविवार को साफ किया है कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए भोपाल, इंदौर, उज्जैन को लॉकडाउन में कोई छूट नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि ऐसे 50 फीसदी जिले, जहां कोरोना के मामले नहीं है वहां आर्थिक गतिविधियों में छूट मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे जिले, जहां कुछ ही इलाके कंटेनमेंट है वहां पर सीमित छूट दी जाएगी।