Raja Raghuvanshi case : कोर्ट ने बढ़ाई सोनम और राज की न्यायिक हिरासत, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई सुनवाई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 3 अगस्त 2025 (00:30 IST)
Raja Raghuvanshi murder case : मेघालय की एक अदालत ने इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है। एक लोक अभियोजक ने शनिवार को बताया कि अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई के बाद दोनों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी। अदालत ने 31 जुलाई को 3 अन्य आरोपियों- आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल चौहान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने जून में सोनम को गिरफ्तार कर शिलांग लाया था। बाकी आरोपियों को भी जल्द ही ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया।
 
अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक लोक अभियोजक ने शनिवार को बताया कि अदालत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुनवाई के बाद दोनों की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी। अदालत ने 31 जुलाई को 3 अन्य आरोपियों- आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल चौहान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
ALSO READ: राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बनेगी फिल्म 'हनीमून इन शिलांग', दिखेगी सोनम की बेवफाई की कहानी
रघुवंशी की 11 मई को सोनम से शादी हुई थी। रघुवंशी 23 मई को मेघालय में अपने हनीमून के दौरान लापता हो गए थे। उनका सड़ा गला शव दो जून को ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में एक गहरी खाई में मिला था। पुलिस जांच से पता चला कि सोनम ने राज के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और अपराध में मदद के लिए तीन अन्य लोगों को भी शामिल किया।
ALSO READ: राजा रघुवंशी हत्याकांड में आया बड़ा अपडेट, शिलांग कोर्ट ने दी 2 आरोपियों को जमानत
मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने जून में सोनम को गिरफ्तार कर शिलांग लाया था। बाकी आरोपियों को भी जल्द ही ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी