इंदौर। मध्यप्रदेश के महानगर कहे जाने वाले इंदौर (Indore news) शहर में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण जितनी तेजी से अपने पैर पसार रहा है, उसकी कल्पना किसी ने ख्वाब में भी नहीं की थी। सोमवार को इंदौर में कोरोना विस्फोट हुआ और अब तक के सबसे ज्यादा 295 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। 6 लोगों की जान जाने से कोरोना से मरने वालों की संख्या 427 पर पहुंच गई। यही नहीं, शहर के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी 15 हजार के पार चला गया है।
उक्त जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया के अनुसार शहर में सोमवार को 2799 कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें 2491 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव जबकि 295 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 हजार 165 पर पहुंच गई है।