UP में कोरोनावायरस से IAS अधिकारी की मौत

अवनीश कुमार

सोमवार, 7 सितम्बर 2020 (16:18 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके चलते जहां कुछ दिन पूर्व योगी सरकार के दो कैबिनेट मंत्रियों की मौत हो गई थी तो वहीं सोमवार को लखनऊ के पीजीआई में कोरोना संक्रमण से पीड़ित आईएएस अधिकारी सुशील कुमार का निधन हो गया।
ALSO READ: यूनिसेफ करेगा Covid 19 टीकों की खरीद और आपूर्ति का नेतृत्व
मिली जानकारी के अनुसार यूपी सरकार के भाषा विभाग में विशेष सचिव सुशील कुमार मौर्य मूलरूप से जौनपुर के निवासी हैं। 1994 बैच के पीसीएस अफसर रहे सुशील 2010 में आईएएस के रूप में प्रोन्नत हुए थे। 
 
20 अगस्त को आईएएस सुशील कुमार मौर्य की तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें लखनऊ के  संजय गांधी पीजीआई की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां जांच के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया था।
 
सोमवार सुबह एक बार फिर तबीयत बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलने पर आईएएस और पीसीएस अधिकारियों में शोक की लहर दौड़ गई और सभी ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी