ओडिशा में कोविड-19 के 3,067 नए मामले आए सामने, 15 और मरीजों की मौत

मंगलवार, 29 सितम्बर 2020 (14:14 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोनावायरस संक्रमण के 3,067 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2,15,676 हो गई। इसके अलावा संक्रमण से 15 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 828 पर पहुंच गई है।
ALSO READ: Covid 19: भारत में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 51 लाख के पार, सक्रिय मामलों में आई कमी
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते बताया कि 1,809 नए मामले क्वारंटाइन केंद्रों से जबकि बाकी 1,258 मामले संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की तलाश के दौरान सामने आए हैं। ओडिशा में अब भी 37,210 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 1,77,585 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी