Coronavirus के नए स्ट्रेन से भारत में अब तक 38 संक्रमित

सोमवार, 4 जनवरी 2021 (17:56 IST)
नई दिल्ली। ब्रिटेन में मिले कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए स्ट्रेन के संक्रमित लोगों की संख्‍या भारत में बढ़ती जा रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक भारत में यह संख्‍या बढ़कर 38 हो गई है। 
ALSO READ: Oxford-AstraZeneca का पहला कोविड 19 टीका ब्रिटेन में किडनी मरीज को दिया गया
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब 38 लोग वायरस के नए स्ट्रेन के शिकार हुए हैं। हालांकि इस वायरस ने इस नए स्वरूप के बारे में कहा जा रहा है कि यह ज्यादा घातक तो नहीं है, लेकिन इसका संक्रमण तेजी से फैलता है। 
ALSO READ: Bird flu: कौवों और प्रवासी पक्षि‍यों की रहस्‍यमय मौत से देशभर में हड़कंप, इंसानों को भी खतरे की आशंका
इससे पहले शनिवार को आईसीएमआर ने कहा था कि ब्रिटेन में सामने आए कोरोना के नए स्ट्रेन का भारत ने सफलतापूर्वक ‘कल्चर’ किया है। इसके लिए ब्रिटेन से लौटे लोगों के नमूने एकत्र किए गए थे। उल्लेखनीय है कि नए स्ट्रेन की खबर आने के बाद भारत ने ब्रिटेन की उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी