दिल्ली में Corona संक्रमितों की संख्या 384 हुई, 24 घंटे में 91 मामले

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 (18:22 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona virus) ‘कोविड-19’ से संक्रमितों की संख्या 384 हो गई है जिनमें 259 मामले निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों से जुड़े हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 91 मामले और सामने आए।
 
दिल्ली में पांच लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है जिनमें तीन तबलीगी जमात से जुड़े हैं।
 केजरीवाल ने कहा कि राहत की बात है कि दिल्ली में स्थानीय स्तर पर वायरस नहीं फैला है। दिल्ली में 58 मामले विदेश यात्रा से जुड़े हैं और 38 इनके संपर्क में आने से हैं।

राजधानी में कोरोना वायरस के दो संक्रमितों की हालत गंभीर है और वे वेंटीलेटर पर हैं। उन्होंने कहा कि वह लगातार डॉक्टरों के संपर्क में हैं और किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने की तैयारी है। उन्होंने कोरोना वायरस से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए व्हाट्सएप नंबर 8800007722 भी जारी किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी