नई दिल्ली। कोरोना वायरस पर नियमित प्रेस कॉन्फेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब रिकवरी रेट 27.41 प्रतिशत हो गया है। साथ गृह मंत्रालय ने भी दिशा-निर्देश जारी किए। पिछले 24 घंटे में हम देखें तो 1020 लोग ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की संख्या 12726 हो गई है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 46,711 हो गई है, जिसमें 31,967 सक्रिय मामले 1,583 मौतें, 13,160 ठीक / डिस्चार्ज और 1 पलायन शामिल है।