Bihar Coronavirus Update : 3906 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 95 हजार के करीब

गुरुवार, 13 अगस्त 2020 (23:23 IST)
पटना। बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 10 और मरीजों की मौत होने से इससे मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 484 हो गई, वहीं संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 94,459 तक पहुंच गई है।
 
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में हुई 10 मौत के मामलों में से गया एवं रोहतास में दो-दो, बेगूसराय, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, सारण एवं वैशाली जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
 
बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण से जिन 484 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, उनमें से पटना में 91, भागलपुर में 40, गया में 31, रोहतास में 26, मुंगेर में 23, नालंदा में 22, भोजपुर एवं मुजफ्फरपुर में 19-19, वैशाली में 18, पूर्वी चंपारण में 17, समस्तीपुर में 15, बेगूसराय में 13, सारण में 14, दरभंगा, नवादा एवं पश्चिम चंपारण में 11-11, सिवान में 10, अररिया में नौ, कैमूर में आठ, जहानाबाद में सात, औरंगाबाद, खगड़िया एवं सुपौल में 6-6, जमुई, किशनगंज एवं सीतामढ़ी में पांच-पांच, अरवल, बांका, बक्सर, लखीसराय, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी एवं पूर्णिया में चार-चार, शेखपुरा में दो तथा गोपालगंज, सहरसा एवं शिवहर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
 
बिहार में बुधवार अपराह्न 4 बजे से गुरुवार 4 बजे तक कोरोनावायरस संक्रमण के 3,906 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अब तक इस रोग से संक्रमित मामले बढ़कर 94,459 हो गए हैं।
 
इन 3,906 नए मामलों में पटना के 399, पूर्वी चंपारण के 220, कटिहार के 200, बेगूसराय के 197, गया के 179, सहरसा के 175, अररिया के 163, मधुबनी के 159, सीतामढ़ी के 133, पूर्णिया के 130, जहानाबाद के 127, नालंदा के 110, बक्सर के 109, दरभंगा के 108, कैमूर के 103, सारण के 98, रोहतास के 94, मुजफ्फरपुर के 88, खगड़िया के 86, पश्चिम चंपारण के 79, भोजपुर के 72, औरंगाबाद के 67, भागलपुर के 66, समस्तीपुर के 64, सुपौल के 64, अरवल के 64, मधेपुरा के 62, शेखपुरा के 62, सिवान के 54, गोपालगंज के 54, मुंगेर के 55, किशनगंज के 51, वैशाली के 50, लखीसराय के 49, नवादा के 37, शिवहर के 24, बांका के 23 एवं जमुई के 18 मामले शामिल हैं। 
 
इन नए मामलों में झारखंड के बोकारो एवं धनबाद निवासी, पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी, उत्तरप्रदेश के लखनऊ निवासी तथा चंडीगढ़ निवासी एक-एक व्यक्ति का पटना में लिया गया नमूना भी शामिल है ।
 
बिहार में संक्रमण के अब तक जो 94,459 मामले प्रकाश में आए उनमें पटना जिले के 15381, भागलपुर के 3855, मुजफ्फरपुर के 3848, बेगूसराय के 3670, नालंदा के 3495, रोहतास के 3429, गया के 3423, कटिहार के 3112, पूर्वी चंपारण के 3063, सारण के 2966, वैशाली के 2798, समस्तीपुर के 2516, पश्चिम चंपारण के 2434, भोजपुर के 2631, मधुबनी के 2401, पूर्णिया के 2371, सिवान के 2344, बक्सर के 2245, सहरसा के 1887, मुंगेर के 1821, खगड़िया के 1797, गोपालगंज के 1786, नवादा के 1785, सुपौल के 1713, औरंगाबाद के 1656, जहानाबाद के 1612, अररिया के 1549, दरभंगा के 1519, सीतामढ़ी के 1503, मधेपुरा के 1276, शेखपुरा के 1275, किशनगंज के 1273, जमुई के 1231, बांका के 1223, लखीसराय के 1199, अरवल के 946, कैमूर के 917 एवं शिवहर जिले के 509 मामले शामिल हैं।
 
बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,04,452 नमूनों की जांच की गई और कोरोना वायरस संक्रमित 2439 मरीज ठीक हुए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी