Corona India Update: वायरस संक्रमण के 4,575 नए मामले, 145 की मौत, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी

बुधवार, 9 मार्च 2022 (10:18 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 4,575 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,75,883 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 46,962 रह गई।

ALSO READ: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना काल से बंद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को मिली मंजूरी
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को सुबह 8 बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 145 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या 5,15,355 पर पहुंच गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.69 प्रतिशत है।
 
आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,986 मामलों की कमी दर्ज की गई है। संक्रमण की दैनिक दर 0.51 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.62 प्रतिशत दर्ज की गई। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,24,13,566 हो गई है और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गई। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 179.33 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है।

ALSO READ: पीएम मोदी बोले, कोरोना के बाद फिर से गति पकड़ रही है भारत की अर्थव्यवस्था
 
उल्लेखनीय है कि देश में 7 अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
 
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले 1 करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ के पार और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले 4 करोड़ के पार पहुंच गए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी