मुबंई। देश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र भी कोरोना संक्रमण के मामले में शीर्ष पर है। लेकिन लोग इसे लेकर गंभीर नहीं हैं। जनता के लिए स्थानीय रेल सेवा बहाल करने की मांग को लेकर ट्रेन पर चढ़ने के एक दिन बाद राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के महासचिव संदीप देशपांडे और पार्टी के तीन अन्य नेताओं को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एमएनएस के नेता राज ठाकरे पर भी मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगाया गया।
अधिकारी ने कहा कि देशपांडे और एमएनएस के अन्य नेताओं को मंगलवार को राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि कर्जत जीआरपी में आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता, आपदा प्रबंधन कानून, भारतीय रेलवे अधिनियम और महाराष्ट्र के कोविड-19 रोकथाम प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया।
राज ठाकरे पर लगा जुर्माना : महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मांडवा में एक नौका पर बिना मास्क पहने बैठने को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS ) के अध्यक्ष राज ठाकरे पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। खबरों के अनुसार शुक्रवार को राज के खिलाफ यह जुर्माना उस वक्त लगाया गया जब वह अपने परिवार के कुछ सदस्यों तथा मित्रों के साथ नौका पर सवार हुए थे। (इनपुट भाषा)