मराठवाड़ा में Corona के 4210 नए मामले, 88 लोगों की मौत

बुधवार, 31 मार्च 2021 (09:24 IST)
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी के तेजी से बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 4,210 नए मामले सामने आए और 88 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

ALSO READ: बड़ी चिंता, भारत में Coronavirus के UK वैरिएंट के 807 मामले, 47 दक्षिणी अफ्रीकी
 
सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र की गई जानकारी के अनुसार क्षेत्र के 8 जिलों में से औरंगाबाद महामारी से सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 1116 नए मामले सामने आए और 43 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद नांदेड़ में 950 नए मामले सामने आए और 20 लोगों की मौत हो गई।

 
परभणी में 979 नए मामले सामने आए और 9 लोगों की मौत हो गई। जालना में 424 नए मामले सामने आए और 8 लोगों की मौत हो गई। लातूर में 557 नए मामले आए और 5 व्यक्तियों की मौत हो गई। हिंगोली में 224 नए मामले सामने आए और 2 व्यक्तियों की मौत, बीड़ में 318 नए मामले सामने आए तथा 1 मरीज की मौत हुई। वहीं उस्मानाबाद में 224 नए मामले सामने आए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी