स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक लखनऊ और कानपुर नगर में सबसे ज्यादा 6-6 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा वाराणसी तथा झांसी में 3-3, बरेली, उन्नाव, पीलीभीत, रायबरेली तथा लखीमपुर खीरी में 2-2, प्रयागराज, गोरखपुर, जौनपुर, मुरादाबाद, गाजीपुर, बाराबंकी, शाहजहांपुर, बुलंदशहर, कुशीनगर, चंदौली, महाराजगंज, गोंडा, मथुरा, सिद्धार्थनगर, औरैया, एटा, तथा श्रावस्ती में 1-1 कोविड-19 मरीज की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य में इस अवधि में कोविड-19 के 4,687 नए मरीज भी सामने आए हैं।