सूरत। गुजरात के सूरत शहर में 3 साल के जुड़वां बच्चों समेत एक ही परिवार के 5 सदस्यों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि 67 वर्षीय व्यक्ति, उसके बेटे और बहू सहित परिवार के 3 वयस्क सदस्यों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण पूरा हो चुका है।