एक ही परिवार के 5 सदस्य निकले कोरोनावायरस से संक्रमित, महाराष्ट्र से लौटे थे

रविवार, 14 नवंबर 2021 (15:48 IST)
सूरत। गुजरात के सूरत शहर में 3 साल के जुड़वां बच्चों समेत एक ही परिवार के 5 सदस्यों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि 67 वर्षीय व्यक्ति, उसके बेटे और बहू सहित परिवार के 3 वयस्क सदस्यों का कोविड-19 रोधी टीकाकरण पूरा हो चुका है।
 
सूरत नगर निगम के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी पीएच उमरीगर ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति सबसे पहले महाराष्ट्र के पुणे के दौरे पर गए थे। इसके बाद वे वापस सूरत लौटे जिसके बाद जुड़वां बच्चों समेत परिवार के सभी 5 सदस्य 1 दिन के लिए महाबलेश्वर गए।
 
उन्होंने कहा कि वापस लौटने के बाद बुजुर्ग में वायरल संक्रमण के हल्के लक्षण दिखाई दिए और 12 नवंबर को वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। अधिकारी ने कहा कि इस दौरान परिवार के 4 अन्य सदस्य भी संक्रमित पाए गए। उन सभी में हल्के लक्षण हैं और वे घर में क्वारंटाइन में रहकर ठीक हो रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी