इंदौर में 5 और कोरोना पॉजिटिव, कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद 10 पर पहुंची
गुरुवार, 26 मार्च 2020 (07:26 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अलग-अलग अस्पतालों में 5 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की बुधवार देर रात पुष्टि हुई। इसके बाद इस संक्रमण की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 10 पर पहुंच गई।
शासकीय महात्मा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के नए मरीजों में 2 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। ये लोग शहर के अलग-अलग इलाकों में रहते हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि 5 अन्य मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि पहले ही हो चुकी है। इनमें शामिल उज्जैन निवासी 65 वर्षीय महिला की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी।
इंदौर और उज्जैन में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज सामने आने के बाद दोनों शहरों में बुधवार को कर्फ्यू लगा दिया गया है।