Corona Virus, Lockdown Live Updates : कोरोना वायरस से अहमदाबाद में बुजुर्ग महिला की मौत

बुधवार, 25 मार्च 2020 (22:40 IST)
कोरोना का कहर दुनियाभर में तबाही मचा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन के ऐलान के बाद स्थिति नियंत्रण में है लेकिन यूरोप कोराना वायरस के हमलों से संभल नहीं पा रहा है। स्पेन में पिछले 24 घंटों में 738 लोगों की मौत हो गई। भारत में कोरोना से 12 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमित लोगों की संख्या 606 है। Corona Virus और भारत में Lockdown से जुड़ी हर जानकारी...

-कोरोना वायरस से अहमदाबाद में बुजुर्ग महिला की मौत
-मदीना से अहमदाबाद लौटी थी 85 साल की महिला 
-कोरोना वायरस से गुजरात में अब तक 2 लोगों की जान गई
-भाजपा देशभर में 26 मार्च को 5 करोड़ गरीबों को खाना खिलाएगी
-भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‍डा ने कहा, 1 करोड़ कार्यकर्ता 5 करोड़ को खिलाएंगे खाना
-दिल्ली पुलिस ने बुधवार को पूर्ण लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती दिखाते हुए 5103 लोगों को हिरासत में लेकर 956 वाहनों को ज़ब्त किया और 183 प्राथमिकी दर्ज की हैं
 
-स्पेन में 24 घंटे में 738 लोगों की मौत से हाहाकार
-कोरोना वायरस की मौतों के मामले में चीन से आगे निकला स्पेन 
-स्पेन में कोरोना वायरस के कारण 3434 लोगों की मौत 
-चीन में कोरोना के कहर से कुल 3281 मौतें 
-दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 4 लाख 46 हजार 946 हुई
-कोरोना के कारण दुनियाभर में अब तक 19 हजार 811 लोग मौत के मुंह में समाए
-भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 606 पर पहुंची, अब तक 12 लोगों की मौत  

 
 

-कोरोना वायरस से संक्रमित शेफ फ्लोयड कार्डोज की मौत
-59 वर्षीय कार्डोज की मौत अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुई
-दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर मदद के लिए आगे आए, दान किए 10 लाख डॉलर
-कोरोना वायरस संकट से जूझ रहे अपने देश स्विट्जरलैंड के लोगों की मदद के लिए फेडरर का फैसला 
 
-महाराष्ट्र में कोरोना के 6 नए मामले। मुंबई में 5 और पुणे में 1 मामला सामने आया
-केंद्र सरकार ने कहा, दवाएं, आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकाने लॉकडाउन के दौरान सभी 21 दिन खुली रहेंगी
-उच्च न्यायालय ने कोरोना वायरस के कारण अंतरिम आदेशों की तारीख बढ़ाई
-दिल्ली उच्च न्यायालय ने 15 अप्रैल तक अपने सभी काम रोके 
-बिहार में भाजपा विधायक एक माह का वेतन व मंत्री एक-एक लाख रुपए राहत कोष में देंगे 
-इंडिगो ने सरकार को अपने विमानों के इस्तेमाल की पेशकश की
-वैज्ञानिकों की चेतावनी, भारत में मई के मध्य तक 13 लाख लोग हो सकते हैं कोरोना वायरस से संक्रमित
 
-इंदौर में कर्फ्यू के दौरान सुबह 7 से 2 बजे तक ही जरूरी सामान की खुली रहेंगी
-गुजरात से राजस्थान जा रहे ऑटो रिक्शा को कर्फ्यूग्रस्त इंदौर में रोका गया
-पंजाब में 2 और मामले आए, कुल रोगियों की संख्या 31 पर पहुंची
-उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों संख्या 5 हुई
-केरल में कोरोना वायरस से 9 और लोग संक्रमित पाए गए
-केरल में 112 लोगों का इलाज चल रहा है, ठीक होने के बाद 12 लोगों को छुट्टी दी गई

पाक में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1,000 के पार, घरेलू उड़ान परिचालन निलंबित
सिंध में 413, बलूचिस्तान में 115, पंजाब में 296, खैबर पख्तूनख्वा में 117, गिलगित-बाल्टिस्तान में 80 मामले 
कोरोना वायरस के कारण समय से पहले बंद की जा सकती है ब्रिटेन की संसद
माइक्रोसॉफ्ट ‘कोरोना वायरस’ संकट से और मजबूत होकर निकलेगा : नडेला

दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 4 लाख 36 हजार 820 पर पहुंची। यह जानलेवा वायरस अब तक 19 हजार 637 लोगों को मौत की नींद सुला चुका है। 

कोरोना वायरस के कारण मध्यप्रदेश में पहली मौत
इंदौर के अस्पताल में हुई कोरोना से संक्रमित उज्जैन की 65 वर्षीय महिला की मौत 
उप्र में कोरोना वायरस की जांच, इलाज के लिए विधायक निधि से मिल सकेगी मदद
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए यूपी में पान मसाले पर प्रतिबंध
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 38 रोगी, विदेश से आए लोगों के लिए हेल्पलाइन नं 18001805145
तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमण के 5 नए मामले, कुल संख्या बढ़कर 23 हुई
मुंबई में छापेमारी में 1 करोड़ रुपए के 4 लाख मास्क जब्त
 
-ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना संक्रमित। रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। प्रिंस की पत्नी कैमिला भी आइसोलेशन में। ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 422 की मौत। 
- गृह मं‍त्रालय का बड़ा फैसला, अगले आदेश तक NPR, जनगणना टली 
-मुंबई पुलिस ने कुल एक करोड़ रुपए कीमत वाले मास्क के 200 डिब्बे जब्त किए और 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। 
-कोविड-19 को काबू करने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण कस्बे में पुलिसकर्मियों के लिए कथित रूप से आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने और उनसे मारपीट करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
- मध्यप्रदेश में Corona के 6 नए मामले, कुल 15 लोग संक्रमित
- कलेक्टर लोकेश जाटव ने की इंदौर में कर्फ्यू लागू करने की घोषणा।
- पंजाब में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू कर्फ्यू में बुधवार को थोड़ी ढील दी गई, ताकि लोग जरूरी सामान खरीद सकें।
- पटना शहर स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) में भर्ती एक और मरीज (29) में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बिहार में इस रोग से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर अब 4 हो गई जबकि इससे शनिवार को एक मरीज की मौत हो गई थी।
- वुहान में बस सेवा आरंभ, चीन में विदेशों से आए संक्रमित लोगों के 47 नए मामले दर्ज।
- नीरज चोपड़ा, विकास कृष्णन ने ओलंपिक स्थगित करने को सही ठहराया, कहा- कोविड 19 पर रहे फोकस।
- रिलायंस फाउंडेशन ने मुंबई में 100 बिस्तरों का सेंटर बनाया है। भारत में यह अपनी तरह का पहला सेंटर है जो कोरोना वायरस से लड़ने के लिए समर्पित है। यह 100 बिस्तरों का अस्पताल रिलायंस फाउंडेशन के डॉक्टर्स ने सिर्फ 2 हफ्तों में तैयार किया है। इस सुविधा का सारा खर्च रिलायंस फाउंडेशन ने उठाया है।

- केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं में आईडी मान्य होगा 
- दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि घर से बाहर निकलना ही नहीं है। दूध, सब्जी, दवा एवं अन्य जरूरी चीजों के लिए ही घर से बाहर निकलें। 
- महाराष्ट्र में 5 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, राज्य में कुल 112 लोग संक्रमित।
- बंगाल ने सरकारी अस्पताल को पृथक केंद्र में बदला, छात्रावासों में फंसे कई छात्र।
- केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने बुधवार को कहा कि सरकार बाजार में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता पर नजर बनाए हुए है।
- केंद्र सरकार ने राज्‍यों को हेल्‍पलाइन शुरू करने के आदेश दिए।
- गोवा में लोगों की मदद के लिए हेल्‍पलाइन शुरू। 
- मध्यप्रदेश के उज्जैन में कर्फ्यू की घोषणा।

- तेलंगाना में कोविड-19 के तीन नए मामले आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39 हो गई।
- सऊदी अरब के शाह सलमान कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने पर चर्चा करने के लिए बृहस्पतिवार को 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के नेताओं की बैठक की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अध्यक्षता करेंगे।
- गृह मंत्रालय ने निजी सुरक्षा एजेंसियों से 21 दिन के बंद की अवधि में किसी भी गार्ड का वेतन नहीं काटने या नौकरी से नहीं निकालने को कहा।
- केंद्र ने राज्य सरकारों से कोरोना वायरस से निपटने के लिए घोषित किए गए 21 दिन के लॉकडाउन (बंद) की अवधि में आम लोगों के लिए आवश्यक सेवाओं का निर्बाध परिचालन एवं उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है।
- महाराष्ट्र में कोविड-19 से सबसे पहले संक्रमित पाए गए पुणे के दंपत्ति को अब दो बार हुई जांच में संक्रमित नहीं पाया गया है और उन्हें बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।
 
- फ्लिपकार्ट ने सेवाएं बंद कीं। 
- अमेजान ने गैरजरूरी उत्‍पादों की बिक्री बंद कीं।
- इंदौर में 4 और उज्जैन में 1 कोरोना पॉजिटिव मिला। 
- अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। अब तक इस महामारी से देश में 706 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएसएसई के मुताबिक अमेरिका में अब तक कोरोना संक्रमण के 53,740 मामले सामने आए हैं।
- कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित इटली में इसके संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6820 हो गई।
- जर्मनी में कोरोना वायरस (कोविड-19) के एक दिन में 4,764 नए मामले सामने आए हैं। इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 31,370 हो गई।
- तमिलनाडु के मदुराई में कोरोना से एक और मौत 
- रात 12 बजे से पूरे देश में शुरू हुआ 21 दिन का लॉकडाउन। 
- छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के गरीब परिवारों को अप्रैल और मई माह का चावल निःशुल्क देने का फैसला किया है।
- कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित लॉकडाउन का ख्याल रहेगा और प्रत्येक नागरिक को इसका समर्थन करना चाहिए। लेकिन पार्टी ने गरीबों, दैनिक वेतन भोगियों, किसानों और समाज में हाशिये पर रह रहे वर्ग के समक्ष उत्पन्न उन चुनौतियों को भी रेखांकित किया जिनका वे तीन हफ्ते के बंद के दौरान सामना करेंगे।
- देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे विदेशी नागरिकों को एअर इंडिया के दो विशेष विमानों से जोधपुर में भारतीय सेना के प्रतिष्ठान में आवश्यक तौर पर पृथक रखने के लिए ले जाया जाएगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 29 मार्च तक रद्द हो चुकी है।
- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को चीनी विदेश मंत्री वांग यी और यूरोपीय संघ के विदेश मामलों और सुरक्षा नीति पर उच्च प्रतिनिधि जोसेप बोरेल फोंटेलिस के साथ कोरोना वायरस महामारी पर सहयोग के बारे में चर्चा की।
- फ्रांस में कोरोना वायरस से और 240 लोगों की मौत हो गई जिससे देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,100 हो गई है।
- चीन में 2 माह के बाद खत्म हुआ लॉकडाउन, काम पर लौटे कर्मचारी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी