उन्होंने कहा कि इन नए मरीजों के साथ जाजपुर जिले में कोविड-19 मामलों की संख्या 45 हो गई है, जो एक 'नए हॉटस्पॉट' के तौर पर उभरा है। संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाने और आगे की कार्रवाई की जा रही है। राज्य में 55 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और संक्रमित लोगों की कुल संख्या फिलहाल 98 है।
इन कुल मामलों में से सबसे ज्यादा 47 मामले खुर्दा जिले के भुवनेश्वर से हैं। इसके बाद जाजपुर से 45, बालासोर से 20, भद्रक से 19, सुंदरगढ़ से 10, केंद्रपाड़ा, बोलंगीर और कालाहांडी जिले से 2-2 जबकि कोरापुट, झारसुगुड़ा, देवगढ़, कियोंझर, कटक, ढेंकनाल और पुरी से 1-1 मामला सामने आया है। (भाषा)