मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, इस केंद्र में कोविड-19 से संक्रमित बिना लक्षण वाले मरीजों को रखा जाएगा। विशेषकर ऐसे मरीजों को यहां रखा जाएगा, जिनके घर में पृथकवास में दिक्कत आ रही है या उनमें हल्के लक्षण हैं।
उन्होंने कहा, ऐसे मरीजों के लिए यहां पर 300 बिस्तरों का केंद्र गुरुवार से ही शुरू कर दिया गया है। अगले दो दिनों में 500 बिस्तर की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अधिकारी ने बताया कि केंद्र में रोगियों को चाय, पानी, नाश्ते के साथ सुबह और शाम योग, मनोचिकित्सक द्वारा प्रतिदिन जांच की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।