हैदराबाद। हैदराबाद के एक सरकारी अस्पताल से कोविशील्ड टीके की कुल 500 शीशियां गायब होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि कोंडापुर में स्थित अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने 50 डिब्बे गायब होने शिकायत दर्ज कराई है जिसमें कोविशील्ड के 500 टीके रखे हुए थे।