अमेरिका में 52 प्रतिशत का टीकाकरण पूरा, 17 करोड़ लोगों को लगी पहली खुराक

गुरुवार, 3 जून 2021 (09:30 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को कहा कि देश में करीब 17 करोड़ लोगों कोरोनावायरस टीके की पहली खुराक और 52 प्रतिशत लोगों को दोनों खुराक का टीका लगाया जा चुका है।

ALSO READ: CoronaVirus India Update : कर्नाटक में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज, जानिए क्या है इन राज्यों का हाल...
 
बुधवार को यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बाइडन ने कहा कि प्रत्येक पार्टी और प्रत्येक क्षेत्र के करीब 17 करोड़ लोगों को कोरोनावायरस टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अब तक 52 प्रतिशत वयस्कों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है। इसमें 75 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हैं। टीकाकरण वाले अमेरिकियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

 
बाइडन प्रशासन को 4 जुलाई तक सभी पात्र व्यक्तियों में से 70 प्रतिशत लोगों के पूरी तरह से टीका लगाने के अपने लक्ष्य तक पहुंचने की उम्मीद है। इस समय 12 राज्यों में लक्ष्य तक पहुंच चुके हैं। 
उन्होंने कहा कि इस सप्ताह टीकारकण की पहली खुराक लेने वाले लोगों को 4 जुलाई तक दूसरी खुराक का टीका लगा दिया जाएगा। टीकाकरण बढ़ाने के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी का उपयोग किया जा रहा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी