नोएडा। रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड (आरबीएमएल) ने रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से एक कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत देशभर में COVID आपातकालीन सेवा वाहनों को मुफ्त ईंधन उपलब्ध कराया जाएगा। अखिल भारतीय कार्यक्रम के तहत मई 2021 में कुल रुपए 7.30 करोड़ का 811.07 KL ईंधन लगभग 21,080 आपातकालीन वाहनों को वितरित किया गया।
'जियो-बीपी' बांड के अंतर्गत रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और बीपी के बीच भारतीय ईंधन और मोबिलिटी का एक जॉइंट वेंचर है। नोएडा में कंपनी के ईंधन स्टेशन शहर की सीमा के बाहर स्थित हैं, इसलिए COVID सेवाओं के लिए तैनात एंबुलेंसों के लिए इस योजना का समर्थन और विस्तार करने के प्रयास हेतु कंपनी ने आज एक मोबाइल फ्यूल बाउज़र का गठन किया है, जो कि सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय, सेक्टर-19, नोएडा में खड़ा किया जाएगा।
मोबाइल फ्यूल बाउजर को तैनात करते हुए कंपनी ने वैधानिक दिशानिर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों का ख्याल रखा है। इसके तहत संबंधित वैधानिक दिशानिर्देश विभाग (जिला प्रशासन/ जिला स्वास्थ्य प्रशासन/ जिला पुलिस प्रशासन) से एक प्राधिकरण पत्र की आवश्यकता होगी, जिससे बिना किसी शुल्क के ईंधन वितरित किए जाने हेतु कार्यक्रम का लाभ मिल सकेगा।