नई दिल्ली। देश में महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में कोरोना महामारी से सबसे अधिक मरीज रोगमुक्त हुए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक 7,55,850 मरीज रोगमुक्त हुए हैं, वहीं आंध्रप्रदेश में 4,76,903, तमिलनाडु में 4,53,165 और कर्नाटक में 3,61,823 मरीजों को संक्रमण से निजात मिली है, जो देशभर में स्वस्थ हुए 38,59,400 लोगों का करीब 53 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण के 83,809 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 49,30,237 हो गया है, वहीं 38,59,400 लोग अब तक संक्रमणमुक्त हुए हैं। देश में इस समय कोरोना के 9,90,061 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,054 मरीजों की मौत हो गई है और देश में अब तक 80,776 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना से संक्रमितों की संख्या इस प्रकार है:-