चिकित्सा विभाग की ओर से रात में जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 204 मामले अलवर में मिले, जबकि अजमेर में 67, बांसवाड़ा में 17, बारां में एक, भरतपुर में 40, भीलवाड़ा में 92, बीकानेर में 71, बूंदी में 13, चित्तौड़गढ़ में 22, चुरु में 21, दौसा में दो, डूंगरपुर में 19, गंगानगर में 36, हनुमानगढ़ में तीन, जयपुर में 109, जालोर में एक, झालावाड़ में 15, झुंझुनूं में 12, जोधपुर में 140, करौली में एक, कोटा में 130, पाली में 12, राजसमंद में 16, टोंक में 21 और उदयपुर में 82 मामले सामने आए हैं।