बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार द्वारा कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 की वजह से लागू पाबंदियों में अनलॉक-3.0 के तहत सोमवार से ढील दिए जाने की घोषणा के बीच बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए मार्शल और पुलिसकर्मियों की 54 टीमों की तैनाती करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर यह टीम कार्रवाई भी करेगी।