Maharashtra Coronavirus update: महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार तेज, पिछले 24 घंटे में 55 हजार से ज्यादा नए केस, 297 लोगों की मौत

मंगलवार, 6 अप्रैल 2021 (23:14 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 55,469 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 31,13,354 हो गए। इसके साथ ही महामारी से 297 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 56,330 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य में अभी कोविड-19 के 4,72,283 मरीज उपचाराधीन हैं। विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार अब तक 25,83,331 मरीज ठीक हो चुके हैं।

ALSO READ: महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना का कहर, 5,287 नए संक्रमित, 20 और लोगों की मौत
इस बीच बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने कहा कि मुंबई के निजी अस्पताल, सर्दी-जुकाम जैसे लक्षणों वाले गंभीर मरीजों की रेपिड एंटीजेन जांच कर सकते हैं लेकिन बिना लक्षणों वाले मरीजों की यह जांच नहीं की जाएगी। आरएटी जांच से कोरोनावायरस संक्रमण का जल्दी पता चला जाता है।


 
बीएमसी द्वारा 5 अप्रैल को जारी नए दिशा-निर्देशों के अनुसार स्थानीय अधिकारियों की अनुमति के बिना कोई भी अस्पताल रेपिड एंटीजेन जांच शुरू नहीं कर सकता है। बीएमसी ने कहा कि बिना लक्षणों वाले मरीजों की आरएटी जांच नहीं की जा सकती है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी