उक्त जानकारी देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी फाइनल मेडिकल बुलेटिन में दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एमपी शर्मा ने बताया कि आज टेस्ट किए गए कुल सैंपलों की संख्या 2131 रही, जिसमें से 57 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि 2038 मरीजों में कोरोना के संक्रमण दिखाई नहीं दिए। इस तरह शहर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 4 हजार 29 पर पहुंच गया है।