कोरोना : अनाथ हुए 577 बच्चे, रह रहे हैं सगे संबंधियों के साथ

मंगलवार, 25 मई 2021 (19:39 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस की महामारी की दूसरी लहर ने भारत में हाहाकार मचा दिया है। इस जानलेवा वायरस ने कई परिवारों को उजाड़ दिया। 
 
इस वायरस ने पूरे के पूरे परिवारों को बर्बाद कर दिया है। एएनआई के मुताबिक कोरोना के कहर के चलते अब तक 577 बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है। 
 
सभी बच्चे अपने सगे-संबंधी के साथ रहे रहे हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय उन बच्चों की देखभाल के लिए राज्य सरकारों के संपर्क में है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी