Corona के इलाज के लिए मोलनुपीरावीर दवा के तीसरे चरण का क्लिनिकल परीक्षण शुरू
मंगलवार, 25 मई 2021 (19:20 IST)
नई दिल्ली। दवा कंपनी एमएसएन लैबोरेटरीज ने मंगलवार को कहा कि वह भारत में कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए मोलनुपीरावीर कैपसुल के तीसरे चरण का क्लिनिकल परीक्षण शुरू कर रही है।
कंपनी ने कहा कि उसे 19 मई, 2021 को औषधि महानियंत्रक से हल्के और मध्यम लक्षण वाले कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए दवा की प्रभाविता और सुरक्षा का पता लगाने के लिए क्लिनिकल परीक्षण की मंजूरी मिली।
एमएसएन लैबोरेटरीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी देश भर में 40 से अधिक स्थानों पर क्लिनिकल परीक्षण शुरू करेगी।
कंपनी के अनुसार क्लिनिकल परीक्षण हल्के से मध्यम लक्षण वाले 2,400 से अधिक मामलों में किए जाएंगे। मोलनुपीरावीर एंटीवायरल विशेषता से युक्त दवा है और फिलहाल यह परीक्षण अध्ययन के स्तर पर है। (भाषा)