नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 58 नए मामले सामने आए तथा 1 संक्रमित की मौत हुई, वहीं संक्रमण दर घटकर 0.08 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि 1 संक्रमित की मौत होने से यहां मरने वालों की संख्या 25,053 पर पहुंच गई है। शुक्रवार को यहां संक्रमण के 63 नए मामले आए थे तथा 3 व्यक्तियों की मौत हुई थी और संक्रमण दर 0.09 फीसदी थी।
दिल्ली में गुरुवार को संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई थी और दूसरी लहर के बाद से यह तीसरी बार था, जब महामारी के कारण 1 दिन में किसी की मौत नहीं हुई थी। इससे पहले 18 जुलाई और 24 जुलाई को संक्रमण के कारण किसी की जान नहीं गई थी। इससे पहले इस वर्ष 2 मार्च को भी राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस के कारण किसी की मौत का मामला सामने नहीं आया था। तब संक्रमण दर 0.33 प्रतिशत थी।(भाषा)