पुडुचेरी में कोविड 19 के 59 नए मामले, किरण बेदी ने कहा और बढ़ सकती है संख्या

बुधवार, 24 जून 2020 (15:03 IST)
पुडुचेरी। पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 59 नए मामले सामने आए जिसके बाद संघ शासित क्षेत्र में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 461 हो गए।
 
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी सूचना में कहा गया कि बुधवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान संघ शासित प्रदेश में संक्रमण के 59 नए मामले सामने आए। पुडुचेरी में अब तक कोविड-19 के 176 मरीज ठीक हो चुके हैं और 276 मरीजों का इलाज चल रहा है। संघ शासित प्रदेश में अब तक इस महामारी से 9 लोगों की मौत हो चुकी है।
ALSO READ: INS Shivaji के 12 प्रशिक्षु नौसैनिक कोरोनावायरस से संक्रमित
संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच उपराज्यपाल किरण बेदी ने आशंका जताई है कि यदि लोग सामाजिक दूरी का पालन नहीं करेंगे और मास्क नहीं लगाएंगे तो वह दिन दूर नहीं जब पुडुचेरी में प्रतिदिन 100 मामले सामने आने लगेंगे। निजी उद्योगों के प्रबंधकों को भी यह सुनिश्चित करना चाहिए उनके कारखानों में काम करने वाले लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, मास्क लगाएं, सैनिटाइज करें और सामाजिक दूरी का पालन करें।
 
उन्होंने कहा कि पुडुचेरी में पहले ही 1-2 उद्योगों में कोविड-19 के कई मामले सामने आ चुके हैं। पुडुचेरी में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने कहा कि पूरे संघ शासित प्रदेश के गांवों में गुरुवार से कोविड-19 की जांच के वास्ते मोबाइल वैन भेजी जाएंगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी