वाराणसी में Corona के 6 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 58 पहुंची
गुरुवार, 30 अप्रैल 2020 (16:12 IST)
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 संक्रमण के 6 नए मामले आने के बाद जिले में अब तक कोविड-19 के कुल 58 रोगी सामने आए हैं।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जैतपुरा निवासी 50 वर्षीय एक व्यक्ति को जामिया अस्पताल से बीएचयू रेफर किया गया। दो दिन पहले उनका नमूना लिया गया था, जिसकी आज आई रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई।
अन्य रोगियों में सिगरा थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी, सीएचसी शिवपुर का एक वार्ड ब्वॉय, एक 24 वर्षीय व्यक्ति और गोसाईं पुर मोहांव का 20 वर्षीय ट्रक कंडेक्टर शामिल हैं।(भाषा)